5 करोड़ 70 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण-----
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किसानों के कल्याण के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लिये जा रहे 7निर्णयों को किसानों के हित में महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को जीरो प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करा रही है। अब किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत दो किश्तों में 2-2 हजार की राशि जमा कराई जा रही है। वे शनिवार को दतिया जिले के बसई में आयोजित जन-समस्या निवारण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बसई में 5 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने शिविर का शुभारंभ गौ-पूजन से किया। उन्होंने शिविर में विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत ट्रांसफार्मरों को तीन दिन में बदलने के निर्देश दिये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि राजस्व नामांकन, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण के लिये विशेष शिविर भी आयोजित किये जायें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान सरकार ने गरीब परिवारों को तीन माह का खाद्यान्न और पुनः दो माह का खाद्यान्न प्रदाय किया। डॉ. मिश्रा ने बसई में चार करोड़ 14 लाख की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमि-पूजन और एक करोड़ 56 लाख की लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने शिविर में ग्राम सांकुली के श्री पर्वत सिंह अहिरवार की दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों को 4 लाख रूपये, लखनपुर ग्राम पंचायत के बागपुरा निवासी श्री विजय सहरिया की मृत्यु होने पर दो लाख रूपये, बसई के श्री परमानंद अहिरवार की कैंसर से मृत्यु पर उनकी पत्नी श्रीमती गिरजाबाई अहिरवार को दो लाख रूपये की राशि प्रदाय की। शिविर में स्ट्रीट वेण्डर लोन योजना के तहत हितग्राहियों को भी 10-10 हजार रूपये की ब्याजमुक्त ऋण राशि प्रदाय की गई।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दतिया के एक लाख 23 हजार किसान होंगे लाभान्वित
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत् मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज 77 लाख किसानो के खाते में दो-दो हजार रूपये की राशि जमा कराई गई है। यह राशि एक वर्ष में दो किश्तों में दो-दो हजार रुपये के मान से जमा की जायेगी। उन्होंने बताया कि दतिया जिले के एक लाख 23 हजार किसानों के खाते में यह राशि जमा की गई है।
बसई को मिली सौगातें
मंत्री डॉ. मिश्रा ने बसई के एक दिवसीय प्रवास के दौरान क्षेत्र के नागरिकों के लिए करोड़ों रूपये की सौगातें दीं, जिसमें बसई में मैरिज गार्डन हेतु चार लाख, बसई में सामुदायिक पार्क हेतु 20 लाख, मुख्य मार्ग से जनकपुर गौ-शाला की ओर एप्रोच रोड़ निर्माण हेतु 14 लाख, गौ-शाला की एप्रोच रोड हेतु 12 लाख, ग्राम गंधारी में गौ-शाला, चारागाह के निर्माण हेतु 53 लाख, ककोड़ा में गौ-शाला व चारागाह निर्माण हेतु 53 लाख, सततोन में गौ-शाला व चारागाह निर्माण हेतु 53, राजगढ़ मोहल्ला नयाखेड़ा में गौ-शाला, चारागाह निर्माण हेतु 53, रिपटा से कुडेलन मोहल्ला की ओर एप्रोच रोड निर्माण हेतु 12 लाख की सौगातें दी।