Type Here to Get Search Results !

जन शिक्षा केन्द्र जीन के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए 13 स्मार्ट टीवी दान किए गए "खुशियों की दास्तां"

लेखापाल द्वारा कम्प्यूटर दान किया गया, कलेक्टर श्री राकेश सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुआ कार्यक्रम


     जिले के जनशिक्षा केन्द्र जीन की 13 शालाओं के शिक्षकों द्वारा स्वेच्छापूर्वक स्वयं के व्यय से विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए अपनी शालाओं को स्मार्ट टीवी दान दिए गए है इसके अलावा बीआरसी के लेखापाल द्वारा एक कम्प्यूटर भी ईपीईएस देवठान को दान किया गया है। कलेक्टर श्री राकेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी की उपस्थिति में सोमवार को कलेक्ट्रेट भवन में कार्यक्रम आयोजित कर उपरोक्त सामग्री संबंधित शालाओं को भेंट की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया एवं डीपीसी श्री सुबोध शर्मा सहित जन शिक्षा केन्द्र के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
    डीपीसी श्री सुबोध शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से शालाए बंद है और बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसलिए शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की निर्बाध पढ़ाई के लिए डिजिटल शिक्षण प्रणाली को लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत व्हाट्सएप ग्रुप, रेडियो स्कूल, टेलीविजन प्रसारण के माध्यम से बच्चों को शिक्षण कराया जा रहा है। शिक्षकों के द्वारा घर-घर जाकर भी बच्चों की पढ़ाई का फॉलोअप लिया जा रहा है। चूंकि जिले के बहुत से दूरअंचल के ग्रामों एवं देहातों में बच्चों के पास एंड्राइड मोबाइल, टेलीविजन और रेडियो उपलब्ध नहीं है। शिक्षक और छात्र के बीच एक भावनात्मक सम्बन्ध होने के साथ ही छात्र अपने शिक्षक को दिशादर्शक के रूप में देखता है। इस विकट समय मे साधन के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं रुके, इस बात के दृष्टिगत जनशिक्षा केन्द्र की 13 शालाओं के शिक्षकों के द्वारा स्वेच्छापूर्वक स्वयं के व्यय से स्मार्ट टीवी शालाओं को भेंट की गई, ताकि अपनी शाला के बच्चे टेलीविजन के माध्यम से और इस कोरोना महामारी में ज्ञानार्जन कर सके। शिक्षकों के द्वारा जो स्मार्ट टीवी भेंट की गई है, जिसके अंदर कई एडवांस फीचर्स है जैसे - एंड्राइड, फुल एचडी ,जेडएचडीएमआई पोर्ट, जेडयूएसबी पोर्ट, एवी पोर्ट, ग्लास प्रोटेक्शन, मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ 32 इंच की स्मार्ट टीवी है।
    सीएसी श्री ललित आजाद एवं श्री सतीश गीद ने बताया कि जनशिक्षा केन्द्र के अंर्तगत 23 बसाहट है अब जिसमे से 16 में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था हो चुकी है। उपरोक्त टीवी को जिन ग्रामों में सामुदायिक भवन है वहाँ पर तथा जिन गांवों में मोहल्ला क्लास संचालित है, वहाँ पर शिक्षकों की नियमित उपस्थिति में बच्चों को डिजिटल कंटेंट दिखाया जाएगा, जिन ग्रामों में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है वहाँ शिक्षक पेनड्राइव से टीवी को कनेक्ट करेंगे। इस तरह बच्चे डिजिटल शिक्षण का लाभ ले सकेंगे। शिक्षकों के द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था बनाई जायेगी। लेखापाल श्री बीआर गायकवाड़ द्वारा ईपीईएस देवठान को शाला के अच्छे कार्य पर प्रसन्न होते हुए एक कंप्यूटर भेंट किया गया है।
    कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जनशिक्षा केन्द्र जीन के प्रभारी श्री नवीन प्रह्लादी, बीआरसी श्री संतोषराव झरबड़े, लेखापाल श्री बीआर गायकवाड, जनशिक्षक श्री ललित कुमार आजाद एवं श्री सतीश गीद और स्मार्ट टीवी डोनेशन करने वाले समस्त शिक्षकगण श्री गोरखनाथ प्रमाले, श्री दिलीप आर्य, श्री घुडिय़ा माझी, श्री यादवराव गाड़वे, श्री शिवप्रसाद ईवनाती, श्री बलवंत कुमरे, श्री मनीष सरले, श्री पीआर पंडाग्रे, श्री प्रवीण नाईक, श्री गोपाल बिहारे, सुश्री डॉली मालवी, सुश्री रंजना ठाकरे, श्री एसडी झरबड़े, श्री ओपी दुबे, श्री डोमा सिंह इवने, श्री केके नामदेव, श्री संजीव सोनपुरे, श्री एसके गोरसकर, सुश्री मंजू ठाकुर, श्री पीएल धुर्वे, श्री बलदेव कुमरे एवं सुश्री लीला सोनी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं सीईओ ने सभी शिक्षकों की इस पहल की सराहना करते हुए बधाई दी है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.