Type Here to Get Search Results !

जिले में 1 लाख 45 हजार लोगों की आधार सीडिंग कराया जा चुका है

9 हजार 9 सौ से अधिक लोगों ने पात्रता पर्ची प्राप्त कर ली है


खाद्य आपूर्ति नियंत्रक भोपाल श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया जिले में 148000 नवीन हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची जारी करने हेतु 145000 हितग्राहियों की आधार सीडिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त से 15 सितंबर 2020 तक नगर निगम, भोपाल के 19 जोन के 85 वार्ड कार्यालयों, नगर परिषद बैरसिया के समस्त वार्ड कार्यालयों में, जनपद पंचायत बैरसिया की 110 ग्राम पंचायतों तथा जनपद पंचायत फंदा की 77 ग्राम पंचायतों में 25 श्रेणियों के पात्र हितग्राहियों के परिवारों के आधार सीडिंग कराई गई है। जिसमें से 9918 परिवारों तथा द्वारा पात्रता पर्ची प्राप्त कर ली गई है,शेष हितग्राहियों की पात्रता पर्ची नगर निगम भोपाल के समस्त 85 वार्डों, नगर परिषद बैरसिया के समस्त वार्डों, जनपद पंचायत बैरसिया के समस्त ग्राम पंचायत में समग्र आईडी प्रस्तुत करने के बाद परिवारों द्वारा पात्रता पर्ची प्राप्त की जा सकती है।
    ऐसे हितग्राहियों परिवार जिन की पात्रता पर्ची एनआईसी से अपडेट होकर प्राप्त नहीं हुई है वह भी निकटतम शासकीय उचित मूल्य दुकान की पी ओ एस मशीन में समग्र आईडी चेक करवा कर राशन की पात्रता आने पर बिना पात्रता पर्ची के बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा राशन प्राप्त कर सकते हैं। परिवार के समस्त सदस्यों के आधार एम राशन मित्र पोर्टल पर दर्ज है।
    जिले में 2 लाख 66 हजार 425 परिवारों में से 2लाख 14 हजार 945 अर्थात 81% परिवारों को माह सितंबर 2020 का राशन प्रदाय किया जा चुका है। शेष  परिवारों को 30 सितंबर तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम खाद्यान्न 4 किलो गेहूं, 1 किलो चावल, 1 किलो ग्राम नमक तथा पीएमजीकेएवाय का नि:शुल्क प्रति सदस्य 5 किलोग्राम खाद्यान्न 4 किलो गेहूं, 1 किलो चावल, 1 किलो ग्राम चना माह नवंबर 2020 तक प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। उपभोक्ता अपनी पात्रता का राशन पोर्टेबिलिटी के माध्यम से जिले की 447 शासकीय उचित मूल्य दुकानों से कहीं पर भी प्राप्त कर सकते हैं इसके अतिरिक्त एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना अंतर्गत अंतर राज्यों पोर्टेबिलिटी के माध्यम से अन्य  राज्यों के हितग्राही भी मध्यप्रदेश में तथा मध्य प्रदेश के हितग्राही अन्य राज्यों में राशन प्राप्त कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.