मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 14 सितम्बर को मुंगावली आगमन की तैयारियों के संबंध में शनिवार को कलेक्टर श्री अभय वर्मा द्वारा नवीन कृषि उपज मंडी मुंगावली में अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं के बारे में समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह,एसडीएम श्री राहुल गुप्ता,जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि 14 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुंगावली आगमन पर होने वाले लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की समस्त तैयारियां बेहतर से बेहतर हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने हेलीपेड स्थल,मंच व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था,साफ सफाई,बैठक व्यवस्था,साउण्ड सिस्टम,विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। |
कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों की समीक्षा - अशोकनगर
Saturday, September 12, 2020
0
Tags