कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा डिस्चार्ज किये गये मरीजो को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आईसोलेट वार्ड में निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही उनको सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल के माध्यम से व्यवस्थित तरीके से उपचार कराया। कोविड सेंटर के वार्ड में भर्ती मरीज चितरा पुत्र श्री ओमवीर राठौर आयु 26 वर्ष, गीतिका पुत्री श्री अटल राठौर आयु 26 वर्ष, श्री अनिल खॉन पुत्र श्री नानी खॉन आयु 40 वर्ष, वर्षा पुत्री श्री सतीश गोयल आयु 20 वर्ष, श्रीमती किशना पत्नी श्री सतीश गोयल 46 वर्ष, श्री आनन्द पुत्र श्री देवकिशन राठौर आयु 30 वर्ष, मनीषा आयु 20 वर्ष, श्री अटल राठौर आयु 34 वर्ष एवं श्री मुरारीलाल आयु 79 वर्ष सतस्त निवासीगण श्योपुर एवं विजयपुर की रूबी पुत्री श्री रामभजन जाटव आयु 15 वर्ष, सोमन पुत्री श्री रामभजन जाटव आयु 12 वर्ष ने कोरोना को मात दे दी है। साथ ही उनको अस्पताल प्रबंधन ने उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की। |
कोरोना को मात देकर 11 मरीज हुए डिस्चार्ज - श्योपुर | 02-सितम्बर-2020
Wednesday, September 02, 2020
0
Tags