Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Tuesday, September 15, 20200
किट में दवा, सहित 15 प्रकार की सामग्री
सीहोर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि जो कोविड-19 पाजीटिव आने के उपरांत होम आईसोलेशन में रखें गए है उन्न्हें किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक किट उपलब्ध कराई जा रही है। किट में दिशा निर्देशों का ब्रोषर, जिसमें कोविड-19 पाजीटिव व्यक्ति की भूमिका, होम आईसोलेशन हेतु आवष्यक व्यवस्थाएं क्या हो इसकी जानकारी, कोविड-19 पाजीटिव व्यक्ति के उच्च जोखिम संपर्क में कौन है, होम आईसोलेशन के दौरान क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए। होम आईसोलेशन रोगी के घरेलू सदस्यों हेतु सतर्कताएं, होम आईसोलेटेड व्यक्ति हेतु आवश्यक जानकारियां, लेक्षण जिनके प्रति सजग रहकर चिकित्सकीय परामर्श लेना है। कोविड-19 व्यक्ति में लक्षण उत्पत्ति पर परिवहन व्यवस्थाएं इत्यादि की विस्तृत जानकारी ब्रोशर में प्रदान की गई है। चिकित्सकीय परामर्श हेतु जिला कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 जारी किया गया हैं वहीं जिला सर्वेलेंश अधिकारी का संपर्क नंबर 7247704297 तथा जिला कोविड कंट्रोल एवं कमांण्ड सेंटर का वाट्सएप्प नंबर 9479595519 जारी किया गया है जिस पर संपर्क कर जानकारी ली एवं दी जा सकती है इस नंबर पर वीडियो काल भी की जा सकती है। आईसोलेशन किट मे फीवर क्लिनिक की सूची, संपर्क नंबरों की जानकारी, जिला कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, डेडिकेटेड कोविड अस्पताल की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। डॉ.डेहरिया ने बताया कि दवाओं में एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट, मल्टीविटामिन, सिट्रेजिन टेबलेट, पेरासिटोमाल, जिंक टेबलेट,टेबलेट विटामिन सी इत्यादि उपलब्ध कराई जा रही है। डॉ डेहरिया ने कहा संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सभी व्यक्ति मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, समय-समय पर सेनिटाईजर अथवा साबुन से हाथ धोएं तथा सोशल डिस्टेंश का पालन करें उन्होंने कहा वैष्विक महामारी के इस दौर में सावधानी ही बचाव हैं।