नगर निगम के अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी ने बताया कि देश में संभवत इतनी ज्यादा मशीनों से सफाई करने वाला इंदौर सबसे पहला शहर होगा। अभी देश के अन्य कई शहरों में ऐसी मशीनों से स्वीपिंग की जा रही है। अभी लगभग 380 किलोमीटर सड़को की स्वीपिंग इन मशीनों से की जा रही है। इन नई मशीनों के आने से अब 700 किलोमीटर तक प्रतिदिन मैकेनाइज्ड स्वीपिंग होने लगेगी। |
मशीनों से रोड की सबसे ज्यादा सफाई करने वाला देश का पहला शहर बनेगा इंदौर
Tuesday, September 22, 2020
0
Tags