राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा स्थापित पदम पुरस्कार (पदम विभूषण, पदम भूषण एवं पदम श्री) के संबंध में व्यक्तियों का चयन करने के लिए समिति का गठन किया हैं।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/ सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खेल और युवा कल्याण, तथा संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव अथवा सचिव, समिति के सदस्य होंगे।