आत्मा प्रोजेक्ट में राज्य स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक पुरस्कार मिलेंगे
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि कृषि एवं संबद्ध कार्यों में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आत्मा प्रोजेक्ट अन्तर्गत सर्वोत्तम कृषक समूह एवं सर्वोत्तम आत्मा जिला के पुरस्कार कृषकों को राज्य स्तर से लेकर विकासखंड स्तर पर दिये जाएंगे।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन आत्मा के अन्तर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर सर्वोत्तम आत्मा जिले को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये एवं द्वितीय जिले को पुरस्कार 50 हजार रूपये का पुरस्कार दिये जाएंगे। जिला स्तर पर प्रत्येक जिले के 10-10 सर्वोत्तम कृषकों को 25-25 हजार रूपये और प्रत्येक जिले के 5-5 सर्वोत्तम कृषक समूहों को 20-20 हजार रूपये के पुरस्कार मिलेंगे। प्रत्येक विकासखंड में 5-5 किसानों को सर्वोत्तम कृषक का 10-10 हजार रूपये की राशि पर पुरस्कार दिया जाएगा।