Type Here to Get Search Results !

पात्रता पर्ची मिलने की खुशी परलिक्षित हो रही थी हितग्राहियो के चेहरे पर (सफलता की कहानी)



   प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आयोजित अन्न उत्सव के माध्यम से सस्ती दर पर खाद्यान्न का लाभ देने के लिए की गई पात्रता पर्ची वितरण से वर्षो से प्रतीक्षारत परिवारों को आज पर्चियों का वितरण होने से उनके चेहरो पर खुशियों का माहौल सुगमता से देखा जा सकता था।
    जिला मुख्यालय पर अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप आठ महिलाएं जिनमें सरिता पाराशर, सरिता वर्मा, कुसुम बाई, राधा बाई गुर्जर, वंदना राजपूत, सरोज बाई केवट, ममता रैकवार और दिव्यांग सुषमाबाई ने अतिथियों के हाथो से पात्रता पर्ची ही नही बल्कि खाद्यान्न के पैकेट प्राप्त किए है इन सभी के चेहरो पर परेशानियों से उभरने के उपरांत चेहरे पर प्रफुल्लता देखी जा सकती थी। विदिशा विजयनगर की लाभांवित हितग्राही श्रीमती सरिता पाराशर ने कहा कि हमने सपने में भी नही सोचा था कि हमें सस्ती दर पर अनाज मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति साधुवाद व्यक्त किया। इसी प्रकार अन्य महिला हितग्राहियों ने भी हर्षोल्लास से प्रसन्नता जाहिर की है। भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल कार्डधारक श्रीमती सरोज बाई केवट जो शमशाबाद के वार्ड छह में रह रही है ने बताया कि कोरोना के दौरान रोजगार नही मिलने की स्थिति से हम जूझे है। उस समय हमारा ध्यान रखने वाले मुख्यमंत्री जी ने आगे भी हमारा ध्यान रखा है। इसी प्रकार की अभिव्यक्ति अन्य हितग्राहियों ने मंच से उतरते वक्त अभिव्यक्त की है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.