Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना-स्वीकृत प्रकरणों में कलेक्टर श्री लवानिया ने वितरित की राशि

    प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया और नगर निगम  आयुक्त श्रीं वी.एस.चौधरी कोलसानी सम्मिलित हुए और स्थानीय स्ट्रीट व्यापारियों को बैंको से स्वीकृत प्रकरणों में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई।  भोपाल में कमला नेहरु पार्क में हुए कार्यक्रम में शहर के अलग अलग क्षेत्रों में रेहड़ी लगाकर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारी उपस्थित रहे।
     इस अवसर पर  दोनों अधिकारियों ने वेंडर्स से भी बात की और उनकी समस्याओं को भी सुना इसके साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि इस योजना के सभी लाभार्थियों के कार्ड बनाए हुए है, इससे उनकी पहचान भी सुनिश्चित होगी और उन्हें कोई भी दुकान या ठेले लगाने से परेशान नहीं करेगा।                          
    कलेक्टर श्री लवानिया ने  नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि नगर के सभी इच्छुक स्ट्रीट वेंडर यानि रेहड़ी, हाथ ठेला, पटरी पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ दिलाने के लिए सबको इस योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं। जगह जगह इस योजना के लाभार्थियों और सूचना के फ्लेक्स लगाकर प्रचार प्रसार किया जाए।
     मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण छोटे व्यवसायियों के प्रभावित होने के दृष्टिगत उन्हें 10 हजार तक का लोन आसानी से उपलब्ध करवाया जा रहा है।  कलेक्टर श्री लवानिया ने इस योजना का लाभ प्रत्येक आवेदक को देने के लिए प्रत्येक बैंक पर एक जिला अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया हुआ है। जिसमें 9 हजार से अधिक प्रकरण स्वीकृत कराए जा रहे है। आगे भी आने वाले सभी आवेदन को स्वीकृत कराया जाएगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश, देश में पहले स्थान पर है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.