भोपाल जिले में 8 लाख 68 हजार 467 बच्चे करेंगे एल्बेंडाजोल गोली का सेवन
कृमि संक्रमण से बचाव हेतु राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम 7 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम के तहत भोपाल जिले में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के कुल 8 लाख 68 हजार 467 बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु एल्बेंडाजोल गोली का सेवन कराया जायेगा। बच्चों में कृमि संक्रमण व्यक्तिगत अस्वच्छता एवं संक्रमित दूषित मिट्टी के संक्रमण से संभावित होता है। कृमि संक्रमण से बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है एवं पोषण स्तर पर दुष्प्रभाव पड़ता है। कोविड-19 के कारण स्कूलों का संचालन संभव ना हो पाने के कारण इस वर्ष के आयोजन में घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल गोली का सेवन करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सोमवार को हुजूर तहसील के ग्राम रसलाखेड़ी में 1 से 2 वर्ष के बच्चों को 400 मिलीग्राम एल्बेंडाजोल की आधी गोली चूरा करके, 2 वर्ष से 3 वर्ष के बच्चों को 400 मिलीग्राम की एक गोली चूरा करके एवं 3 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को 400 मिलीग्राम की गोली दी गई । गोली का सेवन मैदानी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चबाकर एवं पानी के साथ करवाया जा रहा है। यह गोली आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर सेवन भी कराई जा रही है।