वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू अब प्रत्येक रविवार को पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के संचालक ने बताया कि वन विहार पूर्व की तरह शुक्रवार को छोड़कर पर्यटकों के लिए प्रात: 6.30 से दोपहर 12.30 तक और अपरान्ह 2 से 6.30 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान पर्यटकों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ सेनेटाइजेशन आदि के निर्देशों का पालन करना होगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भोपाल द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के परिप्रेक्ष्य में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को प्रत्येक रविवार को बंद किया गया था।