नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में कार्यरत विभिन्न श्रेणी के सफाई कर्मचारियों को सामाजिक, आर्थिक एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान करने और कार्य के लिए स्वच्छ वातावरण प्रदान करने से संबंधित योजना बनाने के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
आयुक्त नगरीय प्रशासन विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समिति के अध्यक्ष अपर संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी एन पांडेय होंगे। समिति में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री अनिल कुमार गौड़ और उप संचालक श्री ओ पी झा सदस्य होंगे। समिति 7 दिन में योजना प्रस्तुत करेगी।