सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को समस्त अधिकारी गंभीरता पूवर्क लें, समय-सीमा में उनका निराकरण करें और निराकरण संबंध में संबंधित शिकायतकर्ता कों भी अवगत कराया जाए। सभी अधिकारी 500, 300 एवं 100 दिवस से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए।
उक्त आशय के निर्देश आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री काजल जावला, समस्त एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण पटवारी एवं पंचायत सचिव के समक्ष बंटवाया जाए। हितग्राहियों के राशनकार्ड को आधारकार्ड से लिंक कराए, राशनकार्ड का सत्यापन भी कराया जाए। समस्त प्रक्रिया की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाए। आकाशीय बिजली, प्राकृतिक प्रकोप, डूडा, प्रधानमंत्री आवास, वन विभाग, कृषि, सहकारिता, आदिम जाति कल्याण विभाग, मनरेगा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कोविड-19 के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में किए जाने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें अधिकारी- श्री वर्मा
Monday, September 28, 2020
0
Tags