मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री पटेरिया के निधन पर दु:ख व्यक्त किया-----
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध बुन्देली लोकगीत गायक श्री देशराज पटेरिया के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री पटेरिया ने अपनी गायिकी से आंचलिक लोक गायन को समृद्ध बनाया। वे मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तरप्रदेश के बुंदेली भाषियों के बीच लोकप्रिय बने।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति एवं श्री पटेरिया के परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।