Type Here to Get Search Results !

श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूबरन मिशन के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न - छिन्दवाड़ा

    कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूबरन मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत तामिया के देलाखारी संकुल के प्लानिंग क्षेत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय श्री एस.के.गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तामिया श्री सी.एल.अहिरवार, संबंधित विभागों के अधिकारी और संबंधित कलस्टर की ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित थे।
      कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक में निर्देश दिये कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूबरन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एस.डी.ओ. को आगामी 20 अक्टूबर तक सभी स्वीकृत कार्य पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने और समय पर कार्य नहीं करने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एस.डी.ओ. को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नागेश ने बताया कि मिशन के अंतर्गत देलाखारी कलस्टर में 9 ग्राम पंचायतों के 41 ग्रामों को शामिल किया गया है। इन ग्रामों में पेयजल के लिये पाईप लाईन सहित पेयजल टंकियों का निर्माण, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शालाओं में बाउंड्रीवॉल, बस स्टेंड कम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्वास्थ्य केंद्र भवन, पुल-पुलियां, आंगनवाड़ी भवन, सामुदायिक भवन और अन्य अधोसंरचना विकास के कार्य किये जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत 15 करोड रूपये की कार्ययोजना बनाई गई है जिसमें 35 करोड़ रूपये की राशि कनर्वशेन के माध्यम से व्यय की जायेगी। उन्होंने मिशन की अन्य गतिविधियों की जानकारी भी दी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.