गैरतगंज तहसील के गढ़ी में नवनिर्मित गौशाला का पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस गौशाला के बन जाने से आसपास के क्षेत्र के गौवंश को यहां रखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में पथ विक्रेता अपना व्यवसाय पुनः प्रारंभ कर सके, इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री आत्मनिधि योजना के तहत बिना ब्याज के 10 हजार रूपए की कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रवासी मजदूरों सहित पात्र परिवारों को खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर युवा नेता पर्व चौधरी भी उपस्थित थे।
सिलवानी विधायक श्री सिंह ने गढ़ी में गौशाला का किया लोकार्पण
Thursday, September 10, 2020
0
Tags