लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी आज पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गये हैं। मंत्री डॉ. चौधरी 23 अगस्त को चिरायु अस्पातल में भर्ती हुए थे। मंत्री डॉ. चौधरी की पत्नी डॉ. नीरा चौधरी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद वे चिरायु अस्पताल में भर्ती हुई थीं। मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं डॉ. नीरा चौधरी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें आज अस्पताल डिस्चार्ज किया गया।
डॉ. चौधरी ने कहा कि मेरी और मेरी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। डॉक्टर्स की सलाह अनुसार एक हफ़्ते के होम आइसोलेशन के बाद मैं पुनः आपके बीच उपस्थित होऊँगा। जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य के लिये ईश्वर की पूजा एवं प्रार्थना की है उनका हृदय से कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूँ। मंत्री डॉ. चौधरी ने डॉक्टर और अन्य स्टॉफ का भी आभार माना।