संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोहित बुंदस ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिये स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। सेक्टर अधिकारी, बीएलओ, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आजीविका स्व-सहायता समूह के सदस्य मतदाता जागरूकता के इस अभियान में सतत् रूप से लगे हुए हैं। पोस्टर, बैनर, वॉल पेंटिंग, रंगोली, सामूहिक मतदाता शपथ, रैली, घर-घर दस्तक, चुनावी पाठशाला जैसे कार्यक्रमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
अनूपपुर एवं जैतहरी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को मॉक पोल के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्र स्तर पर जाकर ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान मतदाता स्वयं मतदान कर सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझ रहे हैं। इन अभियानों में मतदाताओं को निर्भीक होकर स्व-विवेक से मतदान करने, मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, दिव्यांग जनों की सुविधाओं के लिये किये जा रहे विशेष प्रयासों की जानकारी भी दी जा रही है।