Type Here to Get Search Results !

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्स हेतु प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर तक उपलब्ध


उज्जैन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में नौ ब्रांच संचालित हैं। संचालित कोर्स में प्रवेश पीपीटी परीक्षा के माध्यम से होता है। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण पीपीटी की परीक्षा का आयोजन नहीं होने से शैक्षणिक सत्र 2020-21 में संस्थान में प्रवेश 10वी परीक्षा के अंकों के आधार पर होगा। त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्स के प्रवेश की प्रक्रिया संस्थान में प्रारम्भ हो गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर तक उपलब्ध है।
    पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरसी गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में सीटीएम, मैकेनिकल, विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक्स, कैमिकल इंजीनियरिंग, पेट्रोकैमिकल, कम्प्यूटर साइंस, आईटी, प्लास्टिक टेक्नालॉजी आदि ब्रांच संचालित हैं। प्रवेश के लिये प्रत्येक ब्रांच में 60 सीट उपलब्ध है। प्रवेश के लिये इच्छुक अभ्यर्थी को गणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ओबीसी, एससी एवं एसटी के विद्यार्थियों को शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की पात्रता है, उन्हें शासन द्वारा छात्रवृत्ति के साथ शिक्षण शुल्क वापस कर दिया जायेगा। महाविद्यालय में पुस्तकालय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल नि:शुल्क वाईफाई कैम्पस, शासन द्वारा दी जाने वाली समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति, नि:शुल्क पुस्तकें, स्टेशनरी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रवेश के लिये इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं घर से या किसी भी एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन तथा चॉईस फिलिंग कर सकते हैं। दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन होगा। प्रवेश सूची में नाम आने पर ही निर्धारित तिथि को महाविद्यालय में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.