Type Here to Get Search Results !

सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिये दो नवम्बर को मतदान दलों को की जायेगी मतदान सामग्री वितरित "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

मतदान सामग्री वितरण के‍ लिये व्यापक व्यवस्थाएं जारी — सामग्री वितरण दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न










      इंदौर जिले में सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आगामी तीन नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये व्यापक तैयारियां जारी है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 380 मतदान केन्द्रों के लिये गठित मतदान दलों को दो नवम्बर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। सामग्री वितरण के लिये व्यापक तैयारियां जारी है। इस कार्य में 500 से अधिक कर्मचारियों की सेवाएं ली जायेगी। इन कर्मचारियों को आज रवीन्द्र नाट्य गृह में सामग्री वितरण कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।
      यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर एवं‍ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर तथा नगर निगम के अपर आयुक्त श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर श्री आर.के. पाण्डे आदि ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान सामग्री वितरण कार्य में लगने वाले कर्मचारियों को उनको सौंपे गये कार्यों तथा विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। बताया गया कि सामग्री वितरण का पूर्वाभ्यास एक नवम्बर को दोपहर 3 बजे नेहरू स्टेडियम में किया जायेगा। अपर आयुक्त श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि सामग्री वितरण के लिये अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। पहले चरण का प्रशिक्षण आज सम्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि नेहरू स्टेडियम में सामग्री वितरण के लिये व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। मतदान दलों को इस बार टेबल कुर्सी पर बैठाकर सुव्यवस्थित रूप से मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। स्टेडियम में मतदान दलों के लिये 380 टेबलें तथा 1520 कुर्सियां लगाई जायेंगी। रिजर्व दलों को बैठाने की पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्थाएं रहेंगी। उन्होंने बताया कि मतदान सामग्री वितरण तथा वापस जमा करने के लिये सेक्टर वार 41 खिड़कियों और कतार की व्यवस्था की गई है। एक लाइन में संबंधित सेक्टर के मतदान केन्द्रों के मतदान दल बैठकर सामग्री प्राप्त करेंगे। मतदान दलों को ईव्हीएम मशीन जिसमें  सीयू, बीयू तथा वीवीपेट शामिल है, सहित निविदत्त मतपत्र, एड्रेसटेग कंट्रोल बैलेट यूनिट, स्पेशन टेग, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रीप सील, पिंक पेपर सील सहित अन्य सामग्री वितरित की जायेगी। सामग्री वितरण के लिये अपर आयुक्त श्री श्रृंगार श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया है।
 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.