Type Here to Get Search Results !

संभागायुक्त श्री कियावत ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल चिकित्सकों की चक्रानुसार लगेगी ड्यूटी,मरीजों के लिये हर समय डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ की रहेगी पर्याप्त उपलब्धता












   कोविड डेडिकेटेड हमीदिया और अन्य शासकीय चिकित्सालयों में ड्यूटी रोस्टर में क्लीनिकल, नॉन क्लीनिकल एवं अन्य संवर्ग की चक्रानुसार कोविड और नॉन कोविड वार्ड में ड्यूटी लगाई जाएगी। मरीजों के लिये हर समय डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ की पूरे समय उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, यह निर्देश संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने संभागायुक्त सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में गाँधी मेडीकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक को दिए। 
   उन्होंने कहा कि कोर डिपार्टमेंट के सीनियर रेसीडेंट डॉक्टर की मॉनीटरिंग में नॉन क्लीनिकल स्टाफ कार्य करेगा। किसी भी डॉक्टर या अन्य स्टाफ को ड्यूटी से छूट नहीं मिलेगी। सभी को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करना अनिवार्य होगा। संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ और संसाधन उपलब्ध हैं। सभी मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर उपयुक्त इलाज मुहैया कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक ड्यूटी लगाने से पूर्व वार्डवार डॉक्टर सहित अन्य पैरामेडीकल स्टाफ का आपसी परिचय और ट्रेनिंग सुनिश्चित की जाए।  

"बेड की उपलब्धता की जानकारी का प्रतिदिन जारी होगा प्रेस रिलीज" 

   संभागायुक्त श्री कियावत ने हमीदिया और टीवी अस्पताल में बनाए गए कोविड डेडिकेटेड सेंटर में बेड की उपलब्धता की जानकारी का प्रतिदिन प्रेस रिलीज करने के निर्देश दिये ताकि आम जनता को यह जानकारी रहे कि किस सेंटर में कितने बेड उपलब्ध हैं और वे आसानी से अपने निकटतम सेंटर में पहुँचकर इलाज करवा सकें, उसे अपने परिजन को लेकर जगह-जगह भटकना नहीं पड़े।

"सरकारी अस्पतालों में हैं पर्याप्त संसाधन" 

   कोविड महामारी के चलते शासन द्वारा विगत 4 माह में सभी शासकीय अस्पतालों में मानव संसाधन सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। सभी अस्पतालों में आईसीयू, एचडीयू एवं ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तरों की क्षमता में अनवरत रूप से वृद्धि की गई है। संभागायुक्त श्री कियावत ने सभी प्रमुखों को निर्देशित किया कि मरीजों को टाइम पर डॉक्टर्स, अन्य स्टाफ की सेवा सहित भोजन, एंबुलेंस सुविधा आदि मुहैया कराना सुनिश्चित करें।

   बैठक में अधीक्षक गाँधी मेडीकल कॉलेज डॉ. जितेन्द्र शुक्ला और हमीदिया चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आई. डी. चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.