सत्र 2020-2021 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिये उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार ऑनलाइन अध्यापन कार्य प्रथम चरण में 01 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। इस अवधि में प्रत्येक विषय की दो इकाईयाँ पूर्ण की जायेंगी। कोविड-19 के संक्रमण से विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक स्टाफ की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। समस्त विद्यार्थी अपने विषय के प्राध्यापकों से संपर्क स्थापित कर ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन एवं समय सारिणी के विषय में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। विद्यार्थी इस पोर्टल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों की उपस्थिति उनके द्वारा ऑनलाइन कक्षा में उपस्थित होने पर ही मान्य की जायेंगी।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन अध्यापन
Sunday, October 25, 2020
0
Tags