Type Here to Get Search Results !

इंदौर जिले के सांवेर में तीन नवम्बर को होगा मतदान - सभी तैयारियां पूर्ण (विधानसभा उप निर्वाचन-2020)

मतदान दलों को आज नेहरू स्टेडियम से की जायेगी सामग्री वितरित


इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में तीन नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिये 380 मतदान केन्द्र बनाये गये है। सुव्यवस्थित मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है। मतदान दलों को आज दो नवम्बर को सुबह 7 बजे नेहरू स्टेडियम से मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। इसके अलावा कोविड-19 को देखते हुये हर मतदान केन्द्र के लिये चार-चार सदस्यी विशेष दल बनाये गये है। इन दलों को भी आज नेहरू स्टेडियम से  कोविड-19 से बचाव के संबंध में सामग्री देकर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया जायेगा।
                कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने मतदान दलों और कोविड-19 के विशेष दलों तथा सामग्री वितरण के लिये लगाये गये कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय से पहले अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंच जाये। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
टेबल कुर्सी पर बैठाकर होगा सामग्री का वितरण
                सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 380 मतदान केन्द्रों के लिये गठित मतदान दलों को दो नवम्बर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। इस कार्य में 500 से अधिक कर्मचारियों की सेवाएं ली जायेगी। नेहरू स्टेडियम में सामग्री वितरण के लिये व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। मतदान दलों को इस बार टेबल कुर्सी पर बैठाकर सुव्यवस्थित रूप से मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। स्टेडियम में मतदान दलों के लिये 380 टेबलें तथा 1520 कुर्सियां लगाई गई है। रिजर्व दलों को बैठाने के लिये पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्थाएं रहेंगी। उन्होंने बताया कि मतदान सामग्री वितरण तथा वापस जमा करने के लिये सेक्टर वार 41 खिड़कियों और कतार की व्यवस्था की गई है। एक लाइन में संबंधित सेक्टर के मतदान केन्द्रों के मतदान दल बैठकर सामग्री प्राप्त करेंगे। मतदान दलों को ईव्हीएम मशीन जिसमें सीयू, बीयू तथा वीवीपेट शामिल है, सहित निविदत्त मतपत्र, एड्रेसटेग कंट्रोल बैलेट यूनिट, स्पेशल टेग, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रीप सील, पिंक पेपर सील सहित अन्य सामग्री वितरित की जायेगी।
कोविड-19 के दलों को भी होगी सामग्री वितरित
                 कोरोना को देखते हुये इस बार सांवेर क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर चार सदस्यी विशेष दल भी मतदान दलों के साथ तैनात रहेंगे। यह दल मतदाताओं को मास्क और हेंडग्लब्स देने, उनका तापमान देखने तथा सेनेटाईज करने का कार्य संभालेंगे। इन दलों को भी दो नवम्बर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से सामग्री का वितरण किया जायेगा।
 
                 कोरोना को देखते हुये मतदाताओं की सुरक्षा तथा एहतियात के रूप में सभी 380 मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्थाएं रहेंगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चार सदस्यी विशेष दल तैनात रहेगा। इनमें आशा कार्यकर्ता, पैरामेडिकल स्टॉफ तथा दो भृत्य रहेंगे। उक्त दल मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था संभालेंगे जिनमें मुख्य रूप से मास्क, हेंडग्लब्स देने, तापमान देखने तथा सेनेटाईजड करने आदि का कार्य शामिल है। इन दलों को पर्याप्त संख्या में मास्क, हेंडग्लब्स, सेनेटाईजर, फैस शील्ड, प्राथमिक उपचार की दवाईयां आदि सामग्रियां दी जायेंगी। कोरोना के चलते इस बार प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के साथ एक-एक सेक्टर मेडिकल ऑफिसर भी रहेंगे।
सीसीटीवी तथा वेबकास्टिंग से होगी विशेष निगरानी
                मतदान केंद्र में पहुंचने वाले मतदाताओं के लिए छायां, पेयजल, पंखा, बैठने के लिये कुर्सियां, शौचालय, हाथ धोने के लिये साबुन और पानी आदि की व्यवस्थाएं भी रहेंगी। मतदाताओं जिनको बुखार है या कोरोना के मरीज है उनके आराम और बैठने के लिये भी मतदान केन्द्रवार व्यवस्थाएं की गई है। इस बार मतदाताओं को लाइन में नहीं लगना पड़े इसके मद्देनजर उन्हें तापमान लेने के बाद टोकन देकर कुर्सियों पर बैठाया जाएगा। जिससे वे अपनी बारी आने पर मतदान कर सकें। मतदान  केन्द्रों पर सुरक्षा के लिये पुख्ता प्रबंध किये गये है। पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। क्रिटिकल 119 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी तथा वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.