आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2020 निर्धारित
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत ग्लोबल स्किल्स पार्क-सिटी केंपस भोपाल में एक वर्षीय एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग में जनवरी 2021 बैच के लिए प्रवेश प्रारंभ है। पंजीकरण एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है।
ग्लोबल स्किल्स पार्क का एक अंश सिटी केंपस के रूप में गोविंदपुरा भोपाल में स्थापित किया गया है। इसमें प्रिसिजन इंजीनियरिंग के एक वर्षीय कोर्स में प्रवेश दिया जा रहा है। इस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आईटीआई के विद्यार्थी (टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, मेकेनिक मशीन टूल, मेंटेनेंस) तथा मेकेनिकल, इंडस्ट्रियल तथा प्रोडक्शन में डिप्लोमा अथवा बी.ई. या बी.टेक. किया हो, आवेदन कर सकते हैं। प्रिसिजन इंजीनियरिंग में छ: मॉडयूलर कोर्स है। इसमें इंजीनियरिंग ड्राइंग एवं 3D CAD, प्रिसिजन मशीनिंग (टर्निंग, मिलिंग, ग्राइंडिंग) मेट्रोलॉजी और कोऑर्डिनेट मेज़रिंग मशीन, सीएनसी टर्निंग तथा सीएनसी मिलिंग और CAM तथा एडवांस मल्टीएक्सिस मशीनिंग और EDM वायरकट जैसे कोर्स शामिल हैं। प्रदेश में ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी केंपस प्रिसिजन इंजीनियरिंग का पहला स्किल संस्थान है। यहां से प्रशिक्षित प्रशिणार्थीयों को ग्लोबल स्किल पार्क तथा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सर्विस सिंगापुर द्वारा संयुक्त सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है