संचालक कोष एवं लेखा मप्र द्वारा शासकीय सेवको द्वारा जीपीएफ/डीपीएफ आवेदन करते समय अनोदर रिक्वेट इन पेडिंग का मैसेज प्रदर्शित होता है और सिस्टम से आवेदन नही हो पाता है। ऐसे प्रकरणों का नेविगेशन का प्रयोग कर निराकरण में आने वाली समस्याओ का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश मप्र के समस्त कोषालय अधिकारियो को दिये है। जारी निर्देशो में कहा है कि जीपीएफ/डीपीएफ आवेदनो मे आ रही समस्याओ के निराकरण में बिल रिजेक्ट कर देने पर अनोदर रिक्वेट ऑलरेडी पेडिंग का मैसेज प्रदर्शित नही होने पर कर्मचारी पुनः आवेदन कर सकते है। इस दिशा में जिले के समस्त डीडीओ को निर्देश जारी कर दिये गये है।
जीपीएफ/डीपीएफ आवेदन में आ रही समस्याओ का निराकरण -
Sunday, November 01, 2020
0