ओव्हर-लोडेड वाहनों की जप्ती कर एफआईआर दर्ज करायें - मंत्री श्री पटेल
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा से भोपाल आते समय चापड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त कार सवार घायलों को अपने वाहन से उपचार के लिये रवाना किया।
मंत्री श्री पटेल ने संवेदनशीलता के साथ घटना-स्थल पर अपनी गाड़ी रुकवाई और आगे बढ़कर घायलों की मदद की। उन्होंने समीपस्थ ग्राम देवगुराड़िया के डॉ. रवि वर्मा को फोन कर तत्काल समुचित प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिये। इसके उपरांत
श्री पटेल ने स्वयं के काफिले के एक वाहन से घायलों को चिकित्सा केन्द्र के लिये रवाना किया।
मंत्री श्री पटेल ने घटना-स्थल से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर मौजूद डम्पर को जप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने हरदा के कलेक्टर और एस.पी. को इंदौर-हरदा स्टेट हाई-वे पर दौड़ रहे ओव्हर-लोडेड वाहनों की जप्ती कर एफआईआर की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।