पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री श्री पटेल---
ने बुधवार को सागर जिले के ग्राम रतौना में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत 9 करोड़ 70 लाख की लागत के पशु प्रजनन प्रक्षेत्र और 5 करोड़ रूपये की लागत के कृषक एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान व छात्रावास भवन, प्रशासनिक भवन और पशुशेड का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर 16 गौशालाओं के संचालन के लिए 14 लाख 70 हजार की राशि के चेक भी स्वसहायता समूह की महिलाओं को वितरित किए। विधायक श्री प्रदीप लारिया और प्रबंध संचालक राज्य पशुपालन एवं कुक्कुट विकास निगम डा. एच.बी.एस. भदौरिया भी उपस्थित थे।