आत्म निर्भर भारत के अंतर्गत भोपाल जिले के जरी-जरदोजी एवं जूट शिल्प को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने और बाजार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 27 से 30 दिसम्बर 2020 तक विशिष्ट प्रदर्शनी "राग भोपाली" का आयोजन गौहर महल भोपाल में किया जा रहा है। कार्यक्रम के सह आयोजनकर्ता संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम हैं। गौहर महल में लगी हस्त शिल्प प्रदर्शनी का मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा सहित हस्तशिल्प विकास निगम, खाद्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने भोपाल के हस्त शिल्प को नई अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए राग- भोपाली के नाम से नए ब्रांड की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। भोपाल में जरी - जरदोजी और जूट के काम को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नया बाजार उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल की अवधारणा के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हर जिले को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह की मजबूत पहल करने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा ने बताया कि गौहर महल में हस्त शिल्प विकास निगम और जिला प्रशासन के साझा प्रयासों से राग दरबारी के नाम से प्रदर्शनी और मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी के आयोजन में भारत सरकार का कपड़ा मंत्रालय भी सहयोग कर रहा है। प्रदर्शनी में युवा और अन्य सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, भोपाल के मशहूर स्थानीय खाने की दुकानें भी मेले में लगेंगी जिसमें आने वाले पर्यटक भोपाल के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सके। इस सम्बन्ध में अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। |
