Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समारोह में किसान हुए हर्षित

 सुशासन सप्ताह में घर-घर जाकर देंगे हितलाभ - मंत्री श्री पटेल

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती, सुशासन दिवस पर हरदा जिले में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 31 दिसम्बर तक हरदा जिले में प्रशासनिक अमला घर-घर जाकर विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करेगा। श्री पटेल ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों को शुभकामनाएँ दी।

मंत्री श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार किसानों को लाभान्वित करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने किसानों को सम्मान‍निधि की एक किश्त आज और जारी की है। प्रदेश सरकार भी किसानों को सम्मान निधि के रूप में अतिरिक्त 4 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान कर रही है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिये नये कानून लाये गये हैं, जिससे किसानों को उनकी उपज का पूरा-पूरा लाभ मिल सकेगा। किसानों को मंडियों में गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और दवाईयाँ उपलब्ध कराने के साथ ही उनके सत्कार के लिये मंडियों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिये कृत-संकल्पित है।

सुशासन सप्ताह में हितग्राही होंगे लाभान्वित

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सुशासन सप्ताह में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत मालिकाना हक संबंधी प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। विधवा एवं निराश्रित पेंशन का लाभ मिलेगा। दिव्यांग-जनों को 40 प्रतिशत से अधिक की दिव्यांगता होने पर प्रमाण-पत्र मिलेंगे। आयुष्मान योजना के कार्ड दिए जाएंगे। इस प्रकार प्रशासनिक अमला घर-घर जाकर हितग्राहियों की पात्रता का परीक्षण कर उन्हें लाभान्वित करेगा।

रामभरोस विश्वकर्मा बने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के प्रथम लाभार्थी

मंत्री श्री पटेल ने रामभरोस विश्वकर्मा को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का देश में सबसे पहले लाभान्वित होने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि श्री विश्वकर्मा को उनकी जमीन अधिग्रहित होने के बाद प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत गाँव के मकान, कुएँ और 2 पेड़ों का मालिकाना हक प्रदान करते हुए लाखों रूपये की राशि स्वीकृत की गई। उन्होंने ग्राम पिडगाँव के नर्मदा प्रसाद को भी लाभान्वित होने पर बधाई दी।

समारोह की शुरूआत कन्या-पूजन से हुई

मंत्री श्री पटेल ने मध्यप्रदेश शासन के नवीन निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान‍निधि समारोह के प्रारंभ में कन्याओं का पूजन किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी का पुण्य स्मरण करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.