मंत्री श्री दत्तीगांव धार जिले के बदनावर से कार्यक्रम में हुए शामिल
केंद्र व राज्य सरकार ने खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में काम किया है।
सरकार ने किसानो की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई है। कृषि कानून किसानों के हित के कानून है। किसानो को डरने की जरूरत नही है। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने यह बात शुक्रवार को धार जिले के बदनावर में कृषि उपज मंडी में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम में कही।
मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा कि फसल क्षति की राहत राशि किसानों के खाते में सीधे अंतरित की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा जो नए कृषि कानून लागू किए गए हैं वे पूरी तरह से किसानों के हित में है। इस बारे में किसान तनिक भी भ्रमित नहीं हो। ये कानून किसानों के हित में ही लागू किए गए हैं। नवीन कृषि कानून में ऐसा एक भी प्रावधान नहीं है, जो किसानों के हितों के विरूद्घ हो। केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार किसानों के हित में निर्णय लेकर उन्हें लागू कर रही है। पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उन्हें वर्ष में तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपये कुल 6 हजार रुपये की हितलाभ राशि प्राप्त होती थी। अब उसमें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत कुल चार हजार रुपये की राशि डाली जा रही है। इस प्रकार कुल 10 हजार रुपये की राशि का लाभ किसानों को प्रतिवर्ष केंद्र एवं राज्य शासन की ओर से दिया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत कन्यापूजन कर की गई। मंत्री श्री दत्तीगांव ने कन्याओं का पूजन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण भी सुना गया। इस योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र बदनावर के 39 हजार से अधिक पात्र किसानों को लाभ मिला है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री संजय मुकाती भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने स्वागत भाषण दिया व योजना के बारे में विस्तृत से अवगत कराया। कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री दत्तीगांव बदनावर विकासखंड के ग्राम करणपुरा, तिलगारा, इमलीपाडा आदि गांवो का भी भ्रमण किया।