भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम
में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत जी, प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव जी, सह प्रभारी सुश्री पंकजा मुंडे जी एवं श्री विशेश्वर टुडू जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री वी. डी. शर्मा जी और राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं अन्य गणमान्य साथियों के साथ भाग लिया।
भारतीय जनता पार्टी परिवार के सभी सदस्य अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ देश एवं प्रदेश की सेवा कर सकें, इसके लिए समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
ये प्रशिक्षण हम सबको एक नई दिशा देने के साथ ही हमारे भीतर एक नई ऊर्जा और आशा का संचार करते हैं।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सब गौरवशाली, वैभवशाली, सशक्त और समर्थ राष्ट्र के निर्माण में जुटे हैं। किसानों की आय दोगुनी, युवाओं को रोजगार और AatmaNirbharBharat के निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हम सब संकल्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।