Type Here to Get Search Results !

सीहोर में भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम

  भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम चित्र में ये शामिल हो सकता है: 1 व्यक्ति, खड़े रहना, वह टेक्स्ट जिसमें 'भाजपा में प्रशिक्षण की भूमिका' लिखा है

में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत जी, प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव जी, सह प्रभारी सुश्री पंकजा मुंडे जी एवं श्री विशेश्वर टुडू जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री वी. डी. शर्मा जी और राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं अन्य गणमान्य साथियों के साथ भाग लिया। चित्र में ये शामिल हो सकता है: ‎2 लोग, ‎स्टेज पर लोग और लोग खड़े हैं, ‎वह टेक्स्ट जिसमें '‎भाजपा में प्रशिक्षण की भूमिका भारतीय जनता पाटा, म.प्र. ש जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग 26-27 दिसंबर 2020 कुशाभाऊ ठाकरे परित्वर, t सीहेन ขวง‎' लिखा है‎‎‎

भारतीय जनता पार्टी परिवार के सभी सदस्य अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ देश एवं प्रदेश की सेवा कर सकें, इसके लिए समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।चित्र में ये शामिल हो सकता है: 2 लोग, स्टेज पर लोग, मेज़, भीड़ और अंदर
ये प्रशिक्षण हम सबको एक नई दिशा देने के साथ ही हमारे भीतर एक नई ऊर्जा और आशा का संचार करते हैं।चित्र में ये शामिल हो सकता है: 3 लोग, वह टेक्स्ट जिसमें 'जणत पाटी, म.प्र. ना अध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग 26-27 दिसंबर 2020 कुश ठाकरे पा सीहोर' लिखा है
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सब गौरवशाली, वैभवशाली, सशक्त और समर्थ राष्ट्र के निर्माण में जुटे हैं। चित्र में ये शामिल हो सकता है: 1 व्यक्ति, स्टेज पर, भीड़, मेज़ और अंदरकिसानों की आय दोगुनी, युवाओं को रोजगार और AatmaNirbharBharat के निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हम सब संकल्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.