Type Here to Get Search Results !

भोपाल सैण्ड ट्रक आनर्स एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त

 रेत की रॉयल्टी वाली गाड़ियों को कोई भी विभाग नहीं रोकेगा, केवल चेकपोस्ट पर ही गाड़ियां चेक होंगी : खनिज मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंहचित्र में ये शामिल हो सकता है: 6 लोग, लोग बैठ रहे हैं, वह टेक्स्ट जिसमें 'भोपाल सैण्ड ट्रक आनर्स ऐसोसिए्शन ब्रिजेद्र प्रताप माननीय खनिज मंत्री हार्दिक अभिनंदन जीका का ्वागत, वदन,' लिखा है

खनिज मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज 11 मील पर 12 दिनों से चल रही हड़ताल को लेकर भोपाल सैण्ड ट्रक आनर्स एशोसिएशन से चर्चा कर उनकी वैधानिक मांगो को स्वीकार किया, जिससे यूनियन द्वारा हड़ताल समाप्त कर दी गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि रेत की रॉयल्टी वाली गाड़ियों को कोई भी विभाग नहीं रोकेगा और केवल चेक-पोस्ट पर ही गाड़ियों की जांच होगी। उन्होंने कहा कि वैधानिक गाड़ियों को अब किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यूनियन की जो वैधानिक मांगे थी, उसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि व्हीकल के हिसाब से रेत की मात्रा का पैरामीटर तैयार किया गया है, पैरामीटर के अनुसार 6 व्हील वाली गाड़ी में 10 QMT आर्थात 350 वर्गफिट, 10 व्हील वाली गाड़ी में 16 QMT आर्थात 600 वर्गफिट, 12 व्हील वाली गाड़ी में 18 QMT आर्थात 700 वर्गफिट, 14 व्हील वाली गाड़ी में 12 QMT आर्थात 800 वर्गफिट और 16 व्हील वाली गाड़ी में 25 QMT आर्थात 900 वर्गफिट रेत लाई जा सकती है।
खनिज मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी यह निर्देश दिये हैं कि जो नियमानुसार व वैधानिक रूप से रेत का ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं ऐसे लोगों को सरकार का सपोर्ट रहेगा और अवैधानिक एवं नियम के अनुसार परिवहन नहीं करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि कुछ कानून की समस्या आ रही है, कानून नियम में भी शीघ्र सुधार किया जायेगा।
उल्लेख है कि भोपाल सैण्ड ट्रक आनर्स एशोसिएशन के अंतर्गत होशंगाबाद, बुदनी, बरखेड़ा, रायसेन और मण्डीदीप के समस्त ट्रक ऑपरेटर शामिल थे। इस अवसर पर यूनियन के संरक्षक श्री नरेन्द्र सिंह चौहान, अध्यक्ष श्री तुलाराम चौहान, सचिव श्री रावत, श्री शाहिद खान कार्यवाहक अध्यक्ष एवं भोपाल सैण्ड ट्रक आनर्स एशोसिएशन के सभी ऑपरेटर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.