लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने प्रदेशवासियों को नूतन वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा 21वीं सदी का वर्ष 2021 सभी के जीवन में सुख समृद्धि के साथ नई ऊर्जा का संचार करेगा। नव वर्ष में हम स्वस्थ और समृद्ध मध्यप्रदेश के सपने को साकार करेंगे।
प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है, उत्कृष्ट अधोसंरचना विकास राज्य सरकार का लक्ष्य है।
ग्रामोद्योग और कुटीर उद्योग के माध्यम से देश और विदेश में मध्यप्रदेश की पहचान बनाने वाले उद्यमियों और शिल्पियों का उत्थान भी राज्य सरकार का लक्ष्य है।