खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने प्रदेशवासियों को नववर्ष पर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने अधिकारों को पहचाने एवं उनका अधिक से अधिक उपयोग करें।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बीता वर्ष कोरोना संक्रमण से प्रभावित रहा। परंतु कोरोना संक्रमण में भी हमारा प्रयास रहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहने पाए। प्रदेश के बाहर रहने अन्य राज्यों में काम करने वाले प्रदेश के नागरिकों को उसी स्थान पर जहाँ वे कार्यरत है, उन्हे खाद्यान्न उपलब्ध करवाया गया।
नववर्ष पर बधाई देते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों से कहा कि आप सभी के लिये नया वर्ष मंगलमयी एवं प्रगतिवर्धक हो। आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें।