Type Here to Get Search Results !

12 नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड लेने 2 करोड़ 25 लाख स्वीकृत

 नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा 12 नगरीय निकायों को नया छोटा फायर ब्रिगेड वाहन खरीदने के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। 


प्रदेश में 12 नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड खरीदने के लिए 2.25 करोड़ रुपये  स्वीकृत


फायर ब्रिगेड के लिए स्वीकृत 25 लाख रूपये में से 75 प्रतिशत राशि 18 लाख 75 हजार रूपये राज्य शासन द्वारा और शेष 25 प्रतिशत राशि सम्बधित नगरीय निकाय द्वारा वहन की जायेगी। कुल 2 करोड़ 25 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं।मध्य प्रदेश में अब फायर ब्रिगेड सेवाएं भी डायल 100 से मिलेंगी-Now fire  brigade services in Madhya Pradesh will also meet Dial 100

फायर ब्रिगेड वाहन लेने के लिए नगर परिषद बडौनी जिला दतिया, अकोड़ा जिला भिण्ड, ईशागढ़ जिला आशेकनगर, जोबट जिला अलीराजपुर, जीरन जिला नीमच, माकडोन जिला उज्जैन, मझौली जिला सीधी, खरगापुर जिला टीकमगढ़, सतवास जिला देवास, बडोद जिला आगर, बदरवास जिला शिवपुरी और नगर परिषद धुवारा जिला छतरपुर को राशि स्वीकृत की गयी है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.