सोनोग्राफी मशीनों की एडिट,एप्लिकेशन पर फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद मंजूरी मिलेगी
जिले में नई सोनोग्राफी मशीन के लिए ऑनलाइन किए गए एडिट एप्लिकेशन पर पहले सीएमएचओ द्वारा गठित समिति के द्वारा संस्थान का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखी जाएगी उसके बाद ही समीक्षा उपरांत आवेदन पर अनुमति दी जाएगी। इसके लिए 1 माह की समय-सीमा निर्धारित की गई है। पी.सी.पी.एन.डी.टी एक्ट की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभा गृह में अपर कलेक्टर श्रीमती माया अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। समिति के समक्ष नवीन पंजीयन के 4 प्रस्ताव रखे गए। इन प्रतावो कोसमिति द्वारा अनुमोदन किया गया इसके साथ ही 6 प्रस्ताव पंजीयन नवीनीकरण के भी प्रस्तुत स्वीकृत हुए। इसके साथ ही एडिट एप्लिकेशन के 11 प्रस्ताव भी रखे गए, जिस पर समिति ने परीक्षण के बाद ही रखने की सहमति प्रदान की है। संस्थान का निरीक्षण करने के बाद ही अब यह प्रस्ताव अगली बैठक में रखे जाएंगे। |