Type Here to Get Search Results !

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बर्डफ्लू की स्थिति की समीक्षा

 मत्स्य, डेयरी एवं पशुपालन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में बर्डफ्लू की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही श्री जी.वी.वी. सरमा, सदस्य सचिव, एनडीएमए की अध्यक्षता में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बर्डफ्लू की स्थिति की समीक्षा की गई।

बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्री जे.एन. कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव पशुपालन द्वारा प्रदेश में बर्डफ्लू रोग की रोकथाम नियंत्रण के लिये की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया गया।

प्रदेश में अब तक जिला इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन एवं गुना में कौओं में बर्डफ्लू रोग उदभेद की पुष्टि हो चुकी है। 7 जनवरी तक 21 जिलों से कुल 88 5 कौवों एवं 9 बगुलों में मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। समस्त जिलों में रोग नियंत्रण की कार्यवाही भारत सरकार की एडवाइजरी अनुसार की जा रही है।

रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये समस्त जिलों में आवश्यक सतर्कता एवं सावधानी रखे जाने के लिये निर्देशित किया गया है। कुक्कुट पालकों में अनावश्यक भ्रम या भय की स्थिति उत्पन्न न होने देने तथा अफवाहों से सावधान रहने तथा कुक्कुट उत्पादों के उपयोग के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.