Type Here to Get Search Results !

उज्जैन की जीवाजी वेधशाला की होगी वैश्विक पहचान - राज्यमंत्री श्री परमार

 वेधशाला के उन्नयन के साथ ही आधुनिक सुविधाओं का होगा विस्तार

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित जीवाजी वेधशाला की वैश्विक पहचान बनाने के लिए आवश्यक नवाचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आज मंत्रालय में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में उज्जैन की जीवाजी वेधशाला की वेबसाइट, टिकट और ब्रोशर की डिजाइन का अनुमोदन किया। उन्होंने कहा वेधशालाएँ भारत की ज्योतिषीय गणना के प्राचीन केंद्र हैं। इस वेबसाइट से पूरी दुनिया भारत की ज्योतिषीय गणना और यंत्रों से परिचित हो सकेगी। श्री परमार ने वेधशाला की वेबसाइट, ब्रोशर और टिकट को शीघ्र ऑनलाइन अपलोड एवं क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। 

  जीवाजी वेधशाला उज्जैन की वेबसाइट में समय-मापन और नक्षत्रों की गणना के मध्यकालीन यंत्रों एवं आधुनिक उपकरणों की संक्षिप्त जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही मौसम विज्ञान यंत्र, दृश्य, ग्रह स्थिति और पंचांग के साथ नक्षत्र-वाटिका को रुचिकर चित्रों और सरल भाषा में दर्शाया जाएगा।

  'अंतरिक्ष की रोमांचक यात्रा' नाम से प्रकाशित होने वाले ब्रोशर में जीवाजी वेधशाला की स्थापना के संक्षिप्त विवरण के साथ उज्जैन की आस्था, विज्ञान और समृद्धि की गाथा दर्शाई जाएगी। हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध यह ब्रोशर पर्यटकों को टिकट के साथ निःशुल्क दिया जाएगा जिससे उन्हें वेधशाला में शोधों और क्रियाकलापों को समझने में आसानी होगी। वेधशाला के प्रवेश टिकट पर बारकोड भी मुद्रित किया जायेगा, जिससे आगंतुक उस बारकोड को स्कैन कर वेधशाला की समस्त जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। वेधशाला से जुडी सामग्रियों और गतिविधियों पर आधारित स्मृति चिन्ह (सोविनियर्स) भी उपलब्ध रहेंगे।   

  बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र श्री लोकेश कुमार जाटव, उपसचिव श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के निदेशक श्री प्रभातराज तिवारी और जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार गुप्त सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.