हरदा डिग्री कॉलेज में युवाओं की हौसला अफजाई की
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा डिग्री कॉलेज में अनाज से बनाए गए स्वामी विवेकानंद जी के चित्र को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने युवा कलाकारों की मुक्त कंठ से सराहना की। श्री पटेल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने देश की संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री पटेल ने युवा कलाकारों की डिग्री कॉलेज पहुँचकर हौसला अफजाई की।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हरदा को गांधी जी ने अपने प्रवास के दौरान देश का ह्रदय स्थल बताया था। हम सबके लिए हार्दिक प्रसन्नता का विषय है कि देश के ह्रदय स्थल में कलाकारों के द्वारा अद्भुत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कारों और संस्कृति के कारण ही हमारा देश विश्व गुरु कहलाता था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं। श्री पटेल ने कहा कि जिस देश में इस प्रकार के होनहार नौजवान हों, उस देश को कोई भी विश्व गुरु बनने से रोक नहीं सकता।