15 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि हुई अतिक्रमण-मुक्त
जबलपुर में माफियाओं के रसूख को नेस्तनाबूद करने चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एक साथ 6 स्थानों पर बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में 25 करोड़ 46 लाख रुपये अनुमानित बाजार मूल्य की 15 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
जबलपुर की पनागर तहसील के ग्राम पिपरिया बनियाखेड़ा में रसूखदार वीरेन्द्र पटेल के कब्जे से करीब 18 करोड़ 66 लाख रुपये बाजार मूल्य की 12 एकड़ शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया। स्कूल एवं मुख्य सड़क से लगी बेशकीमती जमीन पर पूर्व सरपंच वीरेन्द्र पटेल द्वारा 15 वर्षों से कब्जा कर खेती की जा रही थी। इसके पूर्व एक बार इस शासकीय भूमि को कब्जामुक्त कराया गया था, किन्तु वीरेन्द्र पटेल द्वारा दोबारा फैंसिंग कर कब्जा कर खेती की जा रही थी। पूर्व सरपंच वीरेन्द्र पटेल के भय के कारण गाँव का कोई भी व्यक्ति उसकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पाता था।
जिला प्रशासन की अगुवाई में पुलिस और नगर निगम के सहयोग से की गई कार्यवाही के दौरान हिस्ट्रीशीटर और निगरानीशुदा बदमाश मोहम्मद शमीम उर्फ शमीम कबाड़ी द्वारा खजरी में पत्नी संजीदा बी के नाम पर बनाये जा रहे आलीशान घर के अवैध हिस्से को जमींदोज करने के साथ-साथ उसके द्वारा नजदीकी ग्राम चांटी में बनाये गये गोदाम को भी जेसीबी मशीनों की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के विरुद्ध थाना गोहलपुर, सिविल लाइन में धोखाधड़ी, मारपीट, तोड़फोड़ तथा आरपीएफ थाना जबलपुर एवं कटनी में रेल सम्पत्ति पर अवैध कब्जा अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध हैं। शमीम द्वारा अवैध कब्जा कर निर्मित हवेलीनुमा मकान का 1700 वर्गफुट का हिस्सा और किलेनुमा शक्ल में निर्मित गोदाम का 800 वर्गफुट का अवैध हिस्सा भी जमींदोज किया गया। इसका अनुमानित बाजार मूल्य 74 लाख रुपये है।
जिला प्रशासन ने एक अन्य कार्यवाही में ग्राम पिपरिया, बनियाखेड़ी निवासी मोहनलाल पटेल द्वारा शासन की करीब 2 करोड़ 5 लाख रुपये बाजार मूल्य की 3 एकड़ जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से गोदाम व दुकानों के निर्माण को जमींदोज किया गया। इसी प्रकार खजरी में अबरार कबाड़ी के द्वारा शासन की चरणोई भूमि के 6 हजार वर्गफुट पर अवैध कब्जा कर गोदाम का निर्माण कराया गया था, जिसका व्यावसायिक उपयोग भी किया जा रहा था। प्रशासन ने इस निर्माण को ध्वस्त कर करीब 3 करोड़ 40 लाख रुपये बाजार मूल्य की जमीन को कब्जामुक्त कराया।
इसी प्रकार पिपरिया बनियाखेड़ा में 1500 वर्गफुट शासकीय भूमि पर प्रेमलाल द्वारा अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण कराया गया था। आज की गई कार्यवाही में करीब 60 लाख रूपये बाजार मूल्य की जमीन को मुक्त कराने अतिक्रमण ढहाये गये।