Type Here to Get Search Results !

अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि का राजस्व बढ़ाने में उपयोग करें - कमिश्नर श्री कियावत

  कमिश्नर श्री कवीन्द्र कियावत ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि माफिया के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अतिक्रमण से मुक्त होने वाली भूमि का शासन का राजस्व बढ़ाने और अन्य सार्वजनिक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए नजूल निर्वतन नियम 2020 के तहत प्रस्ताव 3 दिवस में संभागीय नजूल निर्वतन समिति को प्रस्तुत करें। 

   वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए श्री कियावत ने संभाग के सभी कलेक्टर के साथ अतिक्रमण से मुक्त होने वाली भूमि की जानकारी ली और रिक्त भूमि को शासन के हित में उपयोग किए जाने संबंधी जानकारी ली। विदिशा कलेक्टर ने बताया कि ऐसी भूमि जिसका बड़ा उपयोग नहीं है उसका अन्य उपयोग जैसे आगंनबाड़ी भवन  बनाना तय किया गया है। श्री कियावत ने कहा कि अनेक रिक्त कराई गई भूमि की साइज इतनी छोटी है कि उनका सार्वजनिक उपयोग नहीं किया जा सकता किन्तु इस तरह की भूमि को अतिक्रमण से बचाना भी आवश्यक है। 
   कमिश्नर ने भोपाल में लगभग 400 करोड़ की इस तरह की मुक्त कराई गई भूमि के लिए कलेक्टर की सराहना की। कलेक्टर श्री लवानिया ने बताया कि मुक्त कराई गई कुछ भूमि ऐसी है जिसमें भवन के भूखंड ही हो सकते हैं और वे ऐसी सम्पत्ति पर फिर अतिक्रमण नहीं होने देने के लिए शासन हित में इसे नजूल घोषित कर शासन के नियम अनुसार निष्पादन की कार्यवाही करेंगे जिससे राजस्व भी बढ़ेगा।
   श्री कियावत ने सभी जिलों से भोपाल जैसी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने नजूल निर्वतन अधिनियम के तहत 3 दिवस में संभागीय समिति को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.