मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकप्रिय भजन गायक श्री नरेन्द्र चंचल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. श्री चंचल ने भजन गायन की दुनिया में अलग पहचान बनायी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भजन सम्राट श्री चंचल को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि उनका अवसान संगीत जगत के लिये अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से अपने श्री चरण में स्वर्गीय श्री चंचल की आत्मा को स्थान देने की प्रार्थना की है।