Type Here to Get Search Results !

सांवेर नगर में बने सामुदायिक भवन एवं शॉपिंग काम्पलेक्स

 विधायक श्री सिलावट ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह से की माँग 


             सांवेर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज इंदौर प्रवास पर आए नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से भेंट कर सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्यों की माँग की। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह से कहा कि सांवेर में शॉपिंग काम्पलेक्स नहीं होने से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी होती है। आवश्यक सामानों की खरीदी के लिए इंदौर जाना पड़ता है तथा सब्जी-फल, कपड़ा एवं अन्य खेरची सामानों का खुले में व्यापार-व्यवसाय करना पड़ता है। उन्होंने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह से क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए सांवेर नगर परिषद में तीन मंजिला शॉपिंग काम्पलेक्स का निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया।
            विधायक श्री सिलावट ने सांवेर में एक वृहद स्तर का सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराये जाने तथा सांवेर नगर परिषद की 25 हजार से अधिक की आबादी वाले सभी 15 वार्डों में विद्युत समस्याओं के निराकरण हेतु 500 नग सोलर पोल एवं लाईट लगवाने का भी अनुरोध किया। श्री सिलावट ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 25 से अधिक ग्रामों में नीलगायों द्वारा खेतों में उपजी फसल को नष्ट कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिससे किसान परेशान है। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई किये जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया। श्री सिलावट एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने उपरोक्त आशयों का माँग पत्र मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को सौंपा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.