चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने हमीदिया अस्पताल के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक ली। मंत्रालय में आयोजित बैठक में निर्माण कार्यों का प्रजेंटेशन हुआ। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि हमीदिया अस्पताल के बाउण्ड्री-वॉल का निर्माण किया जाये। लगभग 650 करोड़ के प्रोजेक्ट और 40 एकड़ जमीन को सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाया जाये। उन्होंने कहा कि परिसर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बैठक में आयुक्त श्री निशांत वरवड़े, संचालक डॉ. उल्का श्रीवास्तव, डीन डॉ. अरुणा कुमार, अधीक्षक डॉ. आई.डी. चौरसिया और पीआईयू के परियोजना संचालक श्री अखिलेश अग्रवाल उपस्थित थे।