Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को नमन किया

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वामी विवेकानन्द की जयंती 'युवा दिवस' पर अपने निवास पर उनके चित्र पर पुष्प-माला अर्पित कर, उन्हें सादर नमन किया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती 12 जनवरी युवा दिवस पर प्रदेश में सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का सामूहिक अभ्यास प्रतिवर्ष निरंतर किया जा रहा है।

if you want to be successful person then must learn 10 thoughts of swami  vivekanand - संघर्ष के दिनों में याद रखें स्वामी विवेकानंद की ये 10 बातें,  सफलता चूमेगी आपके कदम

इस वर्ष कोरोना के कारण इसे विद्यालयों में आयोजित न किया जाकर वर्चुअल माध्यम से जो जहां है वहीं किया गया है। स्वामी विवेकानन्द ने जनसामान्य तक योग को पहुंचाया था। स्वामी जी का कहना था कि देश के नागरिकों में लोहे की मांसपेशियां, इस्पात सा स्नायुतंत्र और इनमें वास करता वज्र सा दृढ़ मन होना चाहिए, जो कि 'योग' को अपनाने से संभव है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.