राज्य शासन ने मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से 20 व्यक्तियों की कथित रूप से मृत्यु की घटना के समग्र पहलुओं की जाँच के लिये विशेष जाँच दल का गठन किया है।
जाँच दल में अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा को अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्यों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ए. साई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश शुक्ला को शामिल किया गया है।