3 जनवरी 2021 को कोलार पत्रकार मंच के तत्वाधान में इंडियन कॉफी हाउस बंजारी कोलार रोड भोपाल में पत्रकारों की बैठक संपन्न हुई
मीटिंग का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की आवाज को बुलंद करना पत्रकारों के हितों की रक्षा करना एवं संगठित होकर रहने पर ज़ोर दिया गया----
इस पर उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं ने अपने विचार रखे चर्चा हुई एवं अपने सुझाव प्रस्तुत किए एवं सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि
इस संगठन का पंजीकरण करा लिया जाए एवं आगामी समय में पत्रकारों के हितों के लिए सभी मिलकर प्रयास करें आज के इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से श्री आर बी एस चौहान को कार्यकारी अध्यक्ष एवं विनोद पाराशर को महासचिव मनोनीत किया गया-----
कार्यक्रम में कोलार क्षेत्र के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे जिसमें
श्री सुरेश प्रजापति श्री योगेंद्र नाथ योगी श्री नरेश शर्मा श्री लोकेश भार्गव श्री बृजेंद्र कुमार अग्निहोत्री श्री आरबीएस चौहान श्री प्रसन्न कुमार दुर्वार श्री शरद पाराशर श्री बृजेंद्र वर्मा श्री संदीप सिंह चौहान श्री प्रभात सिंह चौहान श्री हरीश शर्मा श्री नरेश शर्मा श्री रोशन नेमा श्री आशीष रत्नपारखे श्री दिनेश दवे सुरेंद्र रघुवंशी एवं अन्य पत्रकारों ने अपने विचार प्रकट कीये। कार्यकारी अध्यक्ष/सचिव एवं समस्त पत्रकार बंधुओं का फूलमाला से स्वागत किया गया------
.