Type Here to Get Search Results !

134 ग्रामों की रेट्रोफिटिंग एवं नवीन योजनाओं के लिए 7250 लाख रूपए का अनुमोदन किया गया

 जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न

 कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री अविनाश लवानिया की मौजूदगी में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता (DWSM) की बैठक में जिले के 134 ग्रामों की रेट्रोफिटिंग / नवीन योजनाओं के लिए 7250 लाख 7 हजार रूपए का अनुमोदन किया गया। उक्त 134 नल जल योजनाओं में 46 योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति उपरांत योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आमंत्रित की गई निविदा लागत 2115 लाख 64 हजार का अनुमोदन किया गया। 

   उक्त नल जल योजनाओं में जल जीवन मिशन के कार्यों के लिए जल समितियों के बैंक में खाते खोले जाकर ग्रामवासियों से राशि जमा कराई जाएगी। साथ ही अन्य वित्तीय सहायता भी प्राप्त की जाएगी। बैठक में बताया गया कि समिति द्वारा खोले जाने वाले दो खातों में से एक खाते में परियोजना का अंशदान और दूसरे खाते में संचालन व रख-रखाव का अंशदान जमा करना होगा। बैंक का नाम और खाता क्रमांक सार्वजनिक करना होगा। इस सिलसिले में अनुमोदन किया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियान्वित किए जा रहे कार्यो पर इस वर्ष 2020-21 में 1 अप्रैल 2020 से 6 फरवरी 2021 तक व्यय की गई राशि का अनुमोदन भी बैठक में किया गया।  
   जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सचिव तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी ने बताया कि नल जल योजनाओं में क्रियान्वयन के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त राशि से भुगतान की गई राशि 462 लाख 76 हजार रूपए का अनुमोदन किया गया। सपोर्ट एक्टिविटी के अंतर्गत प्रचार-प्रसार और पेयजल स्रोए तों के जल नमूनों के परीक्षण के लिए केन्द्र एवं राज्य से प्राप्त राशि से 24 लाख 16 हजार रूपए व्यय का भी अनुमोदन किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.